महोदय/महोदया
सादर अभिवादन
किसी भी वेबसाइट के सुव्यवस्थित संचालन के लिए चीफ एडमिन का मनोनयन किया जाना अनिवार्य है। इस वेबसाइट में यह दायित्व डॉ देवेंद्र तोमर को दिया गया है।
डॉ देवेंद्र तोमर प्रमुख रूप से साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी तथा ज्योतिष अध्ययेता हैं। सोशल मीडिया पर आपकी प्रभावशाली उपस्थिति है। डिजिटल क्रिएशन, फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, ब्रॉडकास्टिंग, एडिटिंग तथा पब्लिकेशन के क्षेत्र में आप अत्यंत सक्रिय हैं। मोटिवेशनल स्पीकिंग तथा राइटिंग के साथ-साथ घोस्ट राइटर की हैसियत से भी आपकी विशेष पहचान है। साहित्य की दृष्टि से आपका सृजन गद्य एवं पद्य साहित्य की विभिन्न विधाओं में है। सार्वजनिक मंच पर आपकी विशेष पहचान प्रेम-गीतकार के रूप में स्थापित है। इसके अतिरिक्त आप राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों का वैचारिक विश्लेषण भी करते हैं। सारांश रूप में कहा जा सकता है कि प्रकृति के वैचारिक धरातल पर हर रचनात्मक एवं सकारात्मक मुद्दे पर संवाद करने में आप सक्षम हैं।
डॉ देवेंद्र तोमर का चीफ एडमिन के रूप में प्रस्तुत किया गया यह संक्षिप्त परिचय डॉ मधुबाला सिंह द्वारा लिखित 'डॉ देवेंद्र तोमर की जीवनी' से उद्धृत है।
आदर सहित
डॉ देवेन्द्र तोमर
चीफ एडमिन-एडिटर
आदर सहित
डॉ आर कल्पना
अंतर्राष्ट्रीय महासचिव
विश्व साहित्य सेवा संस्थान
एडमिन - एडिटर