महोदय/ महोदया
सादर अभिवादन
चीफ एडिटर डॉ देवेंद्र तोमर को सहयोग प्रदान करने के लिए इस वेबसाइट पर एक एडिटर पैनल भी बनाया गया है। इस वेबसाइट के एडिटर पैनल में अभी प्रथम चरण में चार एडिटर मनोनीत किए गए हैं जिनके नाम और जिनका परिचय इस प्रकार है -
उपरोक्त अनुसार एडिटर पैनल में सभी एडिटर का परिचय अत्यंत संक्षिप्त परिचय है। आप सभी का विस्तृत परिचय आगे किसी अध्याय में दिया जा रहा है।
इस अध्याय में प्रदर्शित एडिटर पैनल के सदस्यों की संख्या में आगे आने वाले समय में कार्यभार को देखते हुए दायित्व की दृष्टि से बढ़ोतरी की जा सकती है।
आदर सहित
डॉ देवेन्द्र तोमर
चीफ एडमिन-एडिटर
वेबसाइट -Duniyadrdevendratomar.com
आदर सहित
डॉ आर कल्पना
अंतर्राष्ट्रीय महासचिव
विश्व साहित्य सेवा संस्थान
एडमिन - एडिटर
आदर सहित
श्रीमती सुधा शर्मा
एडमिन - एडिटर
आदर सहित
डॉ मधुबाला सिन्हा
एडमिन - एडिटर
आदर सहित
श्रीमती संस्कृति राठौड़
एडमिन - एडिटर